लखनऊ । लोक निर्माण विभाग केन्द्रीय वर्कशाप हेवलेक रोड़ पर विभागाध्यक्ष इं. संजीव कुमार भारद्वाज की उपस्थिति मेें भगवान विश्वकर्मा का पूजन समारोह किया गया वर्कशाप में स्थिति भगवान विश्वकर्मा मंदिर में पंडित प्रदीप की उपस्थित में सुन्द्रर काण्ड के उपरान्त विधि विधान से हवन भूजन कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। पूंजन समारोह में मुख्य अभियंता इं. यू.के . सिंह और एम.एस. यादप, अधीक्षण अभियंता इं. आर.एम. श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता इं. रंजीता प्रसाद, सहायक अभियंता इं. शरद कुमार नायक, केन्द्रीय कार्यशाला की इंचार्ज इं. आरती पाण्डे, इं. शिवानी श्रीवास्तव,इ. सुनील पाल अन्य घटक संगठनों के अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। चालक संघ के अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि केन्द्रीय कार्यशाला के अलावा गोसाईगंज प्लांट में भी विश्वकर्मा पूजन समारोह का आयोजन किया गया। महामंत्री सुभाष चन्द्र मिश्रा ने सभी को प्रसाद वितरण किया। आगंतुको को स्वालाप्हार की व्यवस्था चालक संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार रावत द्वारा की गई।
