प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुयाना यात्रा का एक वीडियो सामने आया है. इसे न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. इसमें दिख रहा है कि पीएम मोदी एक बच्चे से बहुत ही प्यार से मिल रहे हैं. बच्चे ने सफेद कुर्ता के ऊपर भगवा बंडी पहन रखी है. उसके सिर पर एक पगड़ी है जो तिरंगा के कलर की है. बच्चे का हाथ पकड़कर मोदी उसे दुलारते दिख रहे हैं. इसके बाद वे आगे बढ़ते हैं और वहां मौजूद लोगों से मिलते हैं.भीड़ में कई लोग प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लिए खड़े वीडियो में दिख रहे हैं. इन्हें वे निराश नहीं करते. पेन निकालकर वे इसपर ऑटोग्राफ दे देते हैं. लोगों से मुलाकात के बाद जब वे आगे बढ़ते हैं तो उनका स्वागत भारतीय नृत्य से किया जाता है. नृत्य को देखकर पीएम मोदी तारीफ करते हैं.भारतीय प्रधानमंत्री की इस यात्रा का दोनों देशों के लिए खास महत्व है. 50 साल से अधिक समय के बाद पहली बार कोई भारतीय पीएम यहां पहुंचा. गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली और एक दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मोदी, राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर गुयाना की यात्रा पर पहुंचे हैं. वह 21 नवंबर तक यहां रहेंगे.
पीएम मोदी के गुयाना यात्रा का क्या है कार्यक्रम
अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति अली से मुलाकात करेंगे. दोनों देशों के बीच अनूठे संबंधों को रणनीतिक दिशा देने पर विचार विमर्श करेंगे. वह गुयाना की संसद को भी संबोधित करेंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार गुयाना में भारतीय मूल के लगभग 3,20,000 लोग हैं. पीएम मोदी दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
