यूपी में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। राजधानी लखनऊ सहित ज्यादातर जिलों में कोहरे की एक लेयर बुधवार को देखने को मिली। कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। राजधानी में बुधवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह-शाम हल्के कोहरे के साथ पारा लुढ़केगा। इससे सर्दी बढ़ेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार से धीरे-धीरे दिन के तापमान में हल्की गिरावट आएगी। इससे अगले कुछ दिनों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी। सुबह-शाम कोहरे का असर भी दिखेगा।मंगलवार को भी लखनऊ में पछुआ चली और दिन में धूप खिली। अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री, तो न्यूनतम में 1.7 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 27. 6 डिग्री और न्यूनतम 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
लालबाग की हवा अब भी बेहद खराब
लालबाग में हवा की सेहत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को भी यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक लाल श्रेणी में दर्ज हुआ। ऐसी हवा सेहत के लिए बेहद खराब होती है। अलीगंज व तालकटोरा में सोमवार की तरह ही वायु गुणवत्ता सूचकांक नारंगी यानी खराब की श्रेणी में दर्ज हुआ।
इतना दर्ज हुआ एक्यूआई
बीबीएयू- 147 पीला- मध्यम
गोमतीनगर- 173 पीला- मध्यम
अलीगंज- 280 नारंगी- खराब
कुकरैल- 111 पीला- मध्यम
लालबाग- 338 लाल- बेहद खराब
तालकटोरा 287 नारंगी- खराब
कोहरे से ट्रेनें 24 घंटे तक लेट
कोहरे के कारण मंगलवार को मनिहार से जयनगर तक चलने वाली 05284 स्पेशल ट्रेन 24 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। 09190 कटिहार-मुंबई स्पेशल आठ घंटे और 12597 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे लेट रही। 12332 हिमगिरि एक्सप्रेस छह घटें और 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस व 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस दो-दो घंटे की देरी से चारबाग पहुंची।
फ्लाइट का संचालन भी प्रभावित
जेद्दा के लिए सउदी एयरलाइंस का विमान एसवी 8893 दो घंटे की देरी से उड़ान भर सका। दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 1552 पांच घंटे, मुंबई का अकासा एयर का विमान क्यूपी 1153 एक घंटे लेट रही। मुंबई की इंडिगो की फ्लाइट 6ई 5241 सवा घंटे, मुंबई की एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 432 एक घंटे, देहरादून की इंडिगो की फ्लाइट 6ई 515 पौने दो घंटे लेट रहीं। दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 1101 सवा चार घंटे, चेन्नई से आने वाला इंडिगो का विमान 6ई 515 एक घंटे लेट रहा।
