बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने X पूर्व में ट्विटर पर पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि भारतीय संविधान के मूल निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का अनादर/अपमान व उनके करोड़ों अनुयाइयों के प्रति हीन भावना का दुखद परिणाम है परभणी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं। ये साबित करता है कि कांग्रेस व भाजपा की नीयत और नीति में खोट है। लखनऊ। महाराष्ट्र के परभणी की घटना को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि भारतीय संविधान के मूल निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर का अनादर, अपमान व उनके करोड़ों अनुयायियों के प्रति हीन भावना का दुखद परिणाम है परभणी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं।उन्होंने कहा कि इससे साबित हो गया है कि कांग्रेस व भाजपा आदि कोई इनका सच्चा हितैषी नहीं है। सबकी नीयत और नीति में खोट है। मायावती ने आगे लिखा कि परभणी घटना को लेकर कांग्रेसी नेता का आज दौरा घड़ियाली आंसू की तरह है। क्योंकि बाबा साहेब के जीवित रहते व देहांत के बाद भी उनके प्रति कांग्रेस का रवैया हमेशा जातिवादी व तिरस्कारी रहा है।
