दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Election Result) में हार के बाद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों की आज मीटिंग बुलाई है। इस बैठक के चलते सोमवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग को भी स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि अब पंजाब में 13 फरवरी को कैबिनेट मीटिंग होगी।
दिल्ली में आज पंजाब के विधायकों की बैठक
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल लेगें बैठक
बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रहेंगे मौजूद
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में हार के बाद से आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों की आज मीटिंग बुलाई थी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी पंजाब के विधायकों की बैठक के चलते सोमवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग को भी स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि अब पंजाब में 13 फरवरी को कैबिनेट मीटिंग होगी।
बैठक में हिस्सा लेने पहुंच सीएम मान
दिल्ली में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के तरफ से बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब के विधायक ‘कपूरथला हाउस’ में पहुंचे थे। इस बैठक के एजेंडे को लेकर अबतक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे हैं। बैठक में आप सुप्रीमो के साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।
बैठक को लेकर क्या बोले अमन अरोड़ा?
पंजाब प्रदेश आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल बार-बार पंजाब के विधायकों, मंत्री और पदाधिकारियों को फोन करते हैं। पंजाब के विधायकों ने दिल्ली में बहुत मेहनत की और शायद यही कारण है कि वह उनसे मिलना चाहते हैं
बता दें कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें जीतकर आसान अंतर से जीत हासिल की। AAP को भारी झटका लगा, उसे केवल 22 सीटें हासिल हुईं। साल 2020 के चुनावों में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें हासिल हुई थी। हालांकि, ऐतिहासिक जनादेश के साथ बीजेपी 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में वापसी कर रही है।
