Breaking News
Home / देश / आफ्टरनून वॉइस प्रेजेंट 17वें न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड का आयोजन

आफ्टरनून वॉइस प्रेजेंट 17वें न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड का आयोजन


मुंबई  : महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सभागार में आफ्टरनून वॉइस प्रेजेंट 17वें न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया गया। डॉ. वैदेही तमान द्वारा आयोजित इस समारोह में पंडित हृदयनाथ मंगेशकर, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रामलाल, मंत्री श्री उदय सामंत, मंत्री योगेश कदम, अनु अग्रवाल आशिकी अभिनेत्री, नायरा एम बनर्जी, पंकज बेरी, स्मिता जयकर, अप्पा परब जी, जे वी पवार,मास्टर अयान खान, सहित कई आईएएस,आईपीएस अधिकारी और कई मीडिया प्रमुख को इस सम्मान से नवाजा गया।

पहलगाम हमले में हुए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभी ने मौन धारण किया. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सभी अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया.

हृदयनाथ मंगेशकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला जिसे स्वीकार करते हुए उषा ताई ने कहा कि हृदयनाथ मंगेशकर का फोन आया कि मैं शाम को जाकर उनका यह अवार्ड स्वीकार कर लूं. डॉ वैदेही को इतना अच्छा अवार्ड देने के लिए आभार.

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रामलाल थे. स्मिता जयकर, अप्पा परब जी, जे वी पवार ,स्मिता जयकर और अभिनेत्री अनु अग्रवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

मंत्री श्री उदय सामंत को बेस्ट वर्किंग पॉलिटिशियन अवार्ड से सम्मानित किया गया. श्री उदय सामंत ने कहा कि उषा ताई, रामलाल जी, योगेश कदम, डॉ वैदेही सहित यहां उपस्थित सबको पहले महाराष्ट्र दिवस, मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. सौभाग्यशाली मानता हूं कि स्टेज पर ऐसी ऐसी हस्तियां बैठी हैं और मुझे सम्मानित किया गया. इस अवार्ड से हमारी ऊर्जा बढ़ेगी. बेस्ट वर्किंग पॉलिटिशियन अवार्ड से मंत्री श्री योगेश कदम को भी सम्मानित किया गया.

हम दिल दे चुके सनम फेम अदाकारा स्मिता जयकर ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड हासिल करने के बाद कहा कि कितने दिग्गज लोग स्टेज पर हैं. मैं एक बार फिर वैदेही को दिल से धन्यवाद देती हूँ.

सोशल केटेगरी मे यह अवॉर्ड बेस्ट आईपीएस अधिकारी के लिए संदीप तमगडगे, डिफेंस सर्विस में योगदान के लिए कर्नल प्रभात सूद (रिटायर्ड), बेस्ट सोशल वर्कर महामंडलेश्वर पायल नंदगिरी जी, बेस्ट डॉक्टर डॉ वेणु गोपाल राम राव, बेस्ट वैदिक आचार्य पंडित विद्याधर मिश्रा, सर्वश्रेष्ठ हिन्दी साहित्यकार यतींद्र कटारिया को दिया गया.

मनोरंजन क्षेत्र में बेस्ट वर्सटाइल ऐक्टर का अवॉर्ड पंकज बेरी, बेस्ट वर्सटाइल एक्ट्रेस का अवॉर्ड नायरा एम बनर्जी, बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अयान खान को मिला.

मीडिया क्षेत्र में बेस्ट एंकरिंग का अवॉर्ड अशोक श्रीवास्तव को मिला. सरिता कौशिक एबीपी माझा (न्युज एडिटर) को भी सम्मानित किया गया.

मुंबई में काउंसिल जेनरल ऑफ स्वीडन मिस्टर स्वेन ऑस्टबर्ग, सोशल उद्यमी डॉ नंदिता पाठक और समाजसेवी माया राम बहादुर लामा को भी सम्मानित किया गया.

मुख्य अतिथि रामलाल (RSS) ने कहा कि डॉ वैदेही जो कर रही हैं इससे उनका जीवन सार्थक हो रहा है आपको ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं. आप इसी तरह सभी को प्रेरित करती रहें। महाराष्ट्र ऐसी भूमि है जिसने विश्व को दिशा दी है. छत्रपति शिवाजी महाराज सहित कई महान हस्तियों को याद करते हुए समाज, देश के हित में हम कार्य करते रहें. मैं 50 वर्षों से आर एस एस का प्रचारक हूं. हमको तोड़ने के प्रयास किए गए, लेकिन हम आग बुझाने वालों में है. अपनी संस्कृति पर गर्व करते हुए एक भारत के संदेश को विश्व भर में दिया जाए. दुनिया भारत की बहुत सी चीजों को स्वीकार कर रही है. भारत का अध्यात्म, फैमिली सिस्टम पर रिसर्च किया जा रहा है. अकेला भारत विश्व कल्याण की चर्चा करता है. अगले 10 साल में भारत दुनिया को लीड करने वाला है तो हमे इस दिशा में काम करना है, यह संकल्प लेकर सभी जाएं.”

डॉ वैदेही तमन एक लेखिका,पत्रकार,परोपकारी, हीलर हैं. उनकी साहित्यिक कृतियां बेस्ट सेलर रही है. उनकी यात्रा प्रेरणादायक रही है. उन्होंने इस अवॉर्ड शो की सफ़लता पर सभी का आभार जताते हुए कहा कि हम हर साल नए माइंड को मौका देते हैं. आफ्टरनून वॉयस के द्वारा हमने नए लोगों को काफी अवसर दिए. चैरिटेबल ट्रस्ट शुरू किया और बहुत से लोगों को ड्रग्स से बाहर निकाला.हम निष्पक्ष हैं. हम बिना किसी स्पॉन्सर के पुरस्कार समारोह का आयोजन करते हैं. अवॉर्ड देना भी उतनी ही बड़ी जिम्मेवारी का काम है, यह बात हमें भलीभांति पता है. लता मंगेशकर, बाल ठाकरे सहित कई बड़ी हस्तियों ने इस अवॉर्ड को स्वीकार किया है. अपना घर गिरवी रखकर मैंने अखबार शुरू किया था. हम हर साल 10 बड़े पत्रकार तैयार करते हैं. समाज में खूबी रखने वालों को तलाश कर उन्हें सम्मानित करने का प्रयास कर रही हूं. हमने 6 मन्दिर बनाए हैं, धर्म के कुछ कार्य किए हैं. समाजसेवी के रूप में भी सक्रिय हूं.

About United Times News

Check Also

ममता के मुर्शिदाबाद दौरे से पहले दो पुलिस अधिकारी निलंबित

🔊 पोस्ट को सुनें कोलकाता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संकटग्रस्त मुर्शिदाबाद जिले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us