लखनऊ। राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने यमराज के भेष में एक युवक को लेकर 1090 चैराहे के पास यातायात जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट पहने पचास लोगों को हेलमेट वितरण किया गया। साथ ही बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक से लोगों को यातायात नियम पालन करने के लिए जागरूक किया गया। डीसीपी यातायात सलमानताज ने लोगों को हेलमेट लगाने और नियंत्रित स्पीड में वाहन चलाने के लिए अपील की। जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। यातायात पुलिस ने गुरुवार को 1090 चैराहे पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया। जहां लोगों से ट्रैफिक रूल पालन करने की अपील की गई। डीसीपी सलमान ताज ने नियम पालन करने की कसम खिलवाई। साथ ही तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। इस दौरान हेलमेटमैन ने हेलमेट का महत्व बताया और हमेशा हेलमेट लगाने की बात कही। एडीसीपी यातायात अजय कुमार ने सभी को सीट बेल्ट और यातायात नियमों के फायदे बताते हुए लोगों को जागरूक किया गया।
