मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि होली और रमजान को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतें और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं। पारंपरिक रूप से निकलने वाले जुलूस को लेकर भी सतर्कता बनाए रखें। दोनों पक्षों से संवाद स्थापित करें। मामले में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।दो दिवसीय प्रवास पर बुधवार को आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम गोरखनाथ मंदिर परिसर में अफसरों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी अभी से होनी चाहिए।सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक कर लें। इस दौरान अगर कोई सकारात्मक सुझाव आते हैं तो उसे जरूर अमल में लाएं। पीस कमेटी के लोगों की तरफ से आने वाले सुझाव भी अहम होते हैं। इसके अलावा होली और रमजान को लेकर दोनों पक्षों के लोगों से लगातार समन्वय बनाए रखें।मुख्यमंत्री ने जिले में चल रही निर्माण परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। कहा कि विकास परियोजनाओं पर लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। सभी परियोजनाएं समय से पूरा कराएं।
योगानंद की जन्मस्थली पर जल्द बनाएं स्मृति भवन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योगगुरु परमहंस योगानंद की कोतवाली स्थित जन्म स्थली पर बनाए जाने वाले स्मृति भवन का निर्माण जल्द शुरू कराने को कहा। सीएम ने कहा कि सप्ताह भर में सारी औपचारिकताएं पूरी कराकर काम शुरू करा दें।अफसरों ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया सप्ताह भर में पूरी हो जाएगी। इसके बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। अफसरों ने बताया कि पुराने भवन को गिराकर नया भवन बनेगा, जिसमें उनके कमरे और परिसर की मिट्टी को संरक्षित किया जाएगा।
