नोएडा । ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में घने कोहरे के चलते दादरी बाईपास पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस सड़क हादसे में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची और उनके द्वारा घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सड़क हादसे में घायल हुई क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया। दादरी थाना क्षेत्र के बिसहाड़ा फ्लाईओवर से बुलंदशहर की तरफ जाने वाले रास्ते पर बुधवार सुबह सड़क हादसा देखने को मिला। सुबह घना कोहरा था और विजिबिलिटी काफी कम थी। जिसके चलते सड़क हादसा हुआ। हादसे में सबसे पहले महिंद्रा मैक्स और कैंटर की टक्कर हो गई और उसके बाद पीछे से कई और गाड़ियां भी उनसे ही लड़ती चली गई। इस दौरान करीब 6 गाड़ियां पीछे से टकराई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। सड़क हादसे में दो लोगों को मामूली चोट आईं हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
United Times News Online News Portal