नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने सोसाइटी के बालकनी की दीवार ये स्टैंड पर रखे गमलों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है। ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। अगर गमला गिरने से कोई अप्रिय घटना होती है तो सोसाइटी के एओए के अध्यक्ष, सचिव जहां एओए नहीं है वहां के बिल्डर एवं फ्लैट मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही प्राधिकरण की ओर से भी सख्त एक्शन लिया जाएगा। दरअसल ये आदेश प्राधिकरण ने हाल ही में पूणा की एक सोसाइटी में हुई घटना के बाद लिया। जिसमें सोसाइटी के फ्लैट से गमला गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। बता दे नोएडा में 100 से ज्यादा सोसाइटी है। जिसमे टावरों के बीच जाल नहीं लगे है। लोग बालकनी में पेरा पेट वॉल पर अक्सर गमले रख देते है। ये गमले तेज हवा या किसी अन्य कारण से नीचे गिर जाते है। अक्सर ऐसी घटना यहां हो चुकी है। लेकिन इन घटनाओं में अब तक कोई घायल या कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ऐसे में प्राधिकरण ने अब ये फैसला लिया है कि यहां किसी भी सोसाइटी के फ्लैट की बालकनी के पेरा पेट वॉल पर गमले नहीं रखे जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो एक्शन लिया जाएगा। बतौर गमले हटवाने की जिम्मेदारी भी एओए की होगी। वो सोसाइटी में नोटिस बोर्ड या वॉट्सऐप ग्रुप पर सोसाइटी में रहने वाले लोगों को एसएमएस करे। लोगों को इस कार्य के लिए जागरूक करे ताकि इस तरह की घटना नोएडा में नहीं हो सके।
