आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च को रिलीज होने जा रही है हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई स्टार्स शामिल हुए। ‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बनी हुई हैं आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव संग दिखे। स्क्रीनिंग में सनी देओल समेत कई दिग्गज सितारे भी शामिल हुए वहीं इस दौरान आमिर ने रेड कार्पेट पर अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ भी कई सारे तस्वीरें खिंचवाई। आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान भी इस स्क्रीनिंग में अपने पति नूपुर शिखरे के साथ पहुंची. जो पिंक साड़ी में नजर आई फेमस फिल्ममेकर करण जौहर भी आमिर खान की फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी पहुंचे. जो इस दौरान सूट-बूट में काफी डेशिंग लगे भोजपुरी और बॉलीवुड के स्टार रवि किशन भी इस स्क्रीनिंग में पहुंचे. जिन्होंने आमिर और किरण राव संग पोज दिए। स्क्रीनिंग में लंबे वक्त के बाद आमिर खान को फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के राजू यानि एक्टर शरमन जोशी के साथ भी देखा गया वहीं फेमस सिंगर सुखविंदर सिंह भी ‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे।
