लखनऊ । केसर नहीं कैंसर है इस के दाने दाने में- इस आवाहन के साथ विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय एवं एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से कैडेट्स ने यह समझाने का प्रयास किया कि तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में किया जाना नुकसानदायक है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट बीड़ी आदि का सेवन करने से अन्य व्यक्ति भी इसकी चपेट में आकर रोग ग्रस्त हो जाते हैं। तंबाकू में पाया जाने वाला निकोटिन अत्यंत ही नुकसानदायक है इसके प्रयोग से हृदय रोग, कैंसर, फेफड़े संबंधी गंभीर रोग, लकवा जैसी घातक बीमारियां हो सकती हैं। प्रत्येक वर्ष 8 मिलियन से ज्यादा व्यक्तियों की मृत्यु तंबाकू के सेवन से होती है। प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं को नशे की लत से दूर रहने के लिए तथा निरंतर समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया प् कार्यक्रम संयोजक मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने युवा कैडेट्स का आवाहन करते हुए कहा कि युवाओं पर देश का भविष्य निर्भर है। इसलिए उन्हें स्वयं इसका सेवन करने से बचना चाहिए एवं अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। आजादी के शताब्दी वर्ष में देश की दशा और दिशा निर्धारित करने का दायित्व युवाओं पर है और जब युवा स्वस्थ होंगे तभी हमारा देश भी स्वस्थ एवं सुरक्षित तथा विकसित होगा। इस अभियान में अण्डर ऑफिसर पलक गुप्ता,अंजलि राय, तनूजा काण्डपाल, सोनल सिंह,आंचल तिवारी,अंजली अस्थाना,जिया थापा,प्रज्ञा शुक्ला,शिवानी वर्मा, शिवांशी,इशिता पाण्डेय आयुशी शर्मा,शिवानी पाल,जानवी दुबे,लक्ष्मी गुप्ता आदि कैडेटस सम्मिलित हुईं।
