नोएडा । नहर में नहाने के दौरान डूबे छात्र का शव आखिरकार चार दिन बाद बरामद हो गया। पिछले 4 दिनों से पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार छात्र के शव की तलाश कर रही थी। स्टीमर द्वारा छात्र के शव को नहर में ढूंढा जा रहा था। शुक्रवार सुबह उसका शव करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नहर में मिल गया। फिलहाल मृतक के शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। दरअसल दादरी के रहने वाला जैद (12) कक्षा 7 में पढ़ाई करता था। मंगलवार की सुबह वह अपने दोस्तों के साथ में घर से स्कूल के लिए निकल गया। लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा और दोस्तों के साथ में नहर में नहाने चला गया। जारचा थाना क्षेत्र में वह अपने दोस्तों के साथ नहर में नहा रहा था। इस दौरान अचानक से वह उसमें डूब गया।
इसके बाद उसके दोस्त घबरा गए और उन्होंने जैद के परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और जैद को तलाश करने की कोशिश की गई लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं लग सकी। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और तीन टीम बनाकर छात्र की तलाश की जाने लगी। चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार छात्र का शव डूबने वाली जगह से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर दादुपुर नहर में मिल गया। लगातार पुलिस, एनडीआरएफ की टीम स्टीमर के माध्यम से छात्र की तलाश कर रही थी। जारचा थाना प्रभारी ने बताया कि जिस दिन पुलिस को बच्चे के डूबने की सूचना मिली थी। उसी दिन से पुलिस और गोताखोरों की टीम उसको ढूंढने का लगातार प्रयास कर रही थी लेकिन जब शाम बीत जाने के बाद भी छात्र का जब कोई पता नहीं चल पाया तो एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। दिन और रात की कड़ी मेहनत के बाद आज सुबह उसके शव को दादपुर की नहर के पास से बरामद किया है।
