रांची झारखंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान अक्टूबर में होना तय माना जा रहा है। राज्य में चुनाव से पहले ही सियासी दलों में संग्राम छिड़ गया है। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद से बीजेपी मुश्किलों से घिर गई है। झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी मुश्किल में घिरती दिखाई दे रही है। राज्य में पुलिस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने केंद्रीय मंत्री संजय सेठ समेत कई भाजपा सांसदों और विधायकों पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएम आवास का घेराव किया। पुलिस का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़े और पुलिस पर पथराव भी किया हालांकि पुलिस ने बीजेपी प्रदर्शनकारियों को सीएम आवास के बाहर विरोध करने की इजाजत नहीं दी थी। इसी दौरान हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले पथराव किया। जिसके बदले में पुलिस ने पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़े साथ ही पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इसके साथ ही वहां उपस्थित केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ समेत कई विधायकों और सांसदों पर भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप लगाते हुए थ्प्त् दर्ज किया है जिसे लेकर विपक्ष भी बीजेपी पर हमलावर है। सवाल ये उठ रहे है कि क्या चुनाव से पहले ही हार के डर से बौखलाई बीजेपी राज्य का माहौल खराब करने के लिए हिंसा का रास्ता अपना रही है।
