नयी दिल्ली पकिस्तान के मुद्दे पर एक बार फिर पीएम मोदी घिरते हुए नजर आ रहे हैं। भारत की सीमाओं पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर तो मोदी सरकार सवालों से घिरी ही रहती है। पीएम मोदी हाल ही में पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा पर गए थे। पोलैंड से वतन वापस लौटते समय पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल करते हुए भारत लौटा है। पाकिस्तानी मीडिया हाउस डॉन ने वहां की सिविल एविएशन अथॉरिटी के अधिकारी के हवाले से ये जानकारी है। उन्होंने बताया कि लगभग 46 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान के एयरस्पेस में थे। उनका विमान लाहौर और इस्लामाबाद से होते हुए अमृतसर पहुंचा। बता दें कि 2019 की बालाकोट स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था लेकिन बाद में कमर्शियल इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी थी। वहीं इस बीच पाकिस्तान ने 15-16 अक्टूबर को सरकार के प्रमुखों की बैठक, सीएचजी बैठक के लिए पीएम मोदी को भी न्योता भेजा है। इस बैठक में शंघाई सहयोग संगठन में शामिल सभी देशों के प्रतिनिधि भी बुलाए गए हैं। ऐसे में सवाल ये उठ रहे है कि क्या पीएम मोदी इसे स्वीकार करेंगे क्योंकि जिस तरह से उन्होंने वापसी में पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया है। इससे ये माना जा रहा है कि उनका रुख पाकिस्तान के लिए नरम हो रहा है और इसपर सवाल भी उठ रहे हैं कि जो छाती ठोंक कर बोलते थे कि हम घर में घुस कर मारेंगे क्या अब उनके सुर नरम पड़ रहे हैं।
Check Also
“देश का नाम भारत है, इंडिया नहीं” – RSS महासचिव का बड़ा बयान
🔊 पोस्ट को सुनें आरएसएस के राष्ट्रीय महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि भारत …