नोएडा । जेवर में पिछले कई दिनों से जारी बारिश जेवर क्षेत्र के लोगों के लिए आफत बन गई है। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के जगनपुर गांव में रविवार को बारिश के चलते एक मकान की छत टूटकर गिर गई। इस हादसे में एक पशु की मौत हो गई, जबकि अन्य बाल-बाल बच गए। परिवार के लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि वे घटना के वक्त अन्य कमरे में मौजूद थे। जगनपुर गांव निवासी रतिराम ने बताया कि उनके मकान के एक कमरे में पशु रहते हैं जबकि अन्य कमरों में उनका परिवार रहता है। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण रविवार को कई पशु उस कमरे में बंधे हुए थे। अचानक मकान की छत टूटकर गिर गई, जिससे एक पशु की मौत हो गई। इस दौरान अन्य पशु बाल-बाल बच गए। रतिराम ने कहा कि उन्होंने मरने वाले पशु को हाल ही में सवा लाख रुपये में खरीदा था। वहीं, रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा गांव में भी रमेश नाम के किसान के मकान की छत टूट गई। इस हादसे में चार पशु गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि परिवार के लोग घटना के वक्त कमरे से बाहर थे। इसके अलावा क्षेत्रभर में जगह-जगह मकानों में दरारें आ गई हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बारिश इसी तरह जारी रही, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने स्थिति का जायजा लिया है और प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मरम्मत और सुरक्षा उपायों की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
