Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / Haryana में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन CM योगी आदित्यनाथ की हुंकार

Haryana में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन CM योगी आदित्यनाथ की हुंकार


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हरियाणा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आज विपक्ष पर एक बार फिर से योगी ने तगड़ा प्रहार किया है। योगी ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में 10 वर्षों में विकास कार्य पूरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजमार्गों का निर्माण, रेलवे की प्रगति, नए फ्लाईओवर का निर्माण, औद्योगिक क्षेत्र का विकास हुआ। योगी ने दावा किया कि भाजपा सरकार में युवाओं को बिना ‘खर्ची, पर्ची’ के रोजगार मिला।योगी ने दावा किया कि हरियाणा के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य की सुशासन प्रिय जनता तीसरी बार डबल इंजन की सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि जो कार्य कांग्रेस 60-65 वर्षों में नहीं कर सकी, भाजपा की डबल इंजन सरकार ने मात्र 2 वर्षों में करके दिखाया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह नशे के जो कारोबारी हैं, यह आज के चण्ड और मुण्ड हैं, महिषासुर हैं। उन्होंन हुंकार भरते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार उन ‘महिषासुरों’ के लिए ‘जगत जननी मां भगवती’ की तरह है जो नशे के कारोबार में शामिल हैं।भाजपा नेता ने लोगों से अपी कि की किसी भी माफिया को कतई बर्दाश्त मत करिए। उन्होंने कहा कि समर्थ हरियाणा-सशक्त हरियाणा के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है। राज्य में तीसरी बार ‘कमल’ खिलाने के लिए यहां की जनता तैयार है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलवल में कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती है कि जीतेंगे तो ये करेंगे… जब हिमाचल प्रदेश में चुनाव हुए थे, तब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कहा था कि अगर वे सत्ता में आए तो हिमाचल की माताओं को उनके बैंक खातों में 1500 रुपये देंगे, लेकिन क्या किसी के बैंक खातों में पैसे आए? छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, असम आदि में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार है। हमने वादा किया था कि अगर हम सत्ता में आए तो माताओं के बैंक खातों में पैसे भेजेंगे और हम भेज रहे हैं… मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि अगर वे हिमाचल में झूठ बोल सकते हैं, तो देश के किस राज्य में सच बोलेंगे?

About United Times News

Check Also

मायावती ने आकाश आनंद के पिता को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया

🔊 पोस्ट को सुनें बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us