UNITED NEWS: कोतवाली देहात पुलिस की मनमानी से न्याय को महरूम पीड़ित
हरदोई- जब रक्षक ही भक्षक बनने पर उतारू हो जाए तो सुरक्षा की गुहार किससे लगाएं..कुछ यही हाल है जनपद हरदोई के कोतवाली देहात पुलिस व उसके कोतवाल के मनमानी का जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है दो दिनों से तहरीर लेकर भटक रहे पीड़ित व उसके मां का जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके जांच कार्यवाही व चिकित्सीय सुविधा दिलाने के बजाय पीड़ित को भद्दी – भद्दी गालियां देकर व उसका मोबाइल रखकर कोतवाली देहात से भगा दिया गया…उपरोक्त के बावत पीड़ित चुटहिल राजकिशोर (उम्र लगभग 23 वर्ष) व उसकी मां गुड्डी निवासी मुरलीगंज का कहना है कि राजकिशोर के सर में जानलेवा गंभीर चोट के बावजूद विपक्षी दबंगो से मिलीभगत करके एसएचओ न तो एफआईआर दर्ज किए व न ही कोई कार्यवाही किए बल्कि पीड़ित का मोबाइल छीनकर उसे भद्दी – भद्दी गालियां देकर कोतवाली देहात से बीते कल ही भगा दिया गया वहीं दूसरी तरफ फौजदारी व पुलिस केस के कारण कोई डॉक्टर इलाज को तैयार नहीं है। ऐसे में गंभीर सवाल यह है कि यदि समय पर इलाज से महरूम चुटहिल की मौत हो जाती है तो इसका जवाबदेह कौन होगा। उधर दबी जुबान से स्थानीय नागरिकों का कहना है कि एसपी हरदोई तथा शहर कोतवाल से एसएचओ देहात कोतवाली की रिश्तेदारी के कारण आम जनमानस को इस पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट दर्ज कराने व जांच कार्यवाही में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। फिलहाल पीड़ितों को न्याय भले न मिले लेकिन अपराधियों के पौ बारह हो ही चुके हैं…