भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने दमदार खेल दिखाया। इस मैच में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने तूफान मचाया फिर गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पैर टिकाने नहीं दिए। भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने इस मैच में अपनी तूफानी गेंदों से खास लिस्ट में अपना नाम लिखवा लिया है।भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी। इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जमकर रिकॉर्ड बना डाले। जहां बल्लेबाज अपने बैट से रन बरसा रिकॉर्ड बुक में नाम लिखवा रहे थे वहीं युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने भी अपना नाम एक खास लिस्ट में दर्ज करा लिया।मयंक ने इसी सीरीज के पहले मैच में अपना डेब्यू किया था। अपनी तूफानी गेंदबाजी से मयंक लगातार प्रभावित कर रहे हैं और तीसरे मैच में वह दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। मयंक ने तीसरे टी20 मैच में चार ओवरों में 32 रन देकर दो विकेट लिए।