लखनऊ के निशातगंज (एससीईआरटी) के बाहर नई शिक्षक भर्ती को लेकर प्रदर्शन पिछले पांच वर्षों से नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती ना आने से नाराज अभ्यर्थियों ने किया घेराव वहीं प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों ने घेरा (एस सी ई आर टी) कार्यालय पर किया प्रदर्शन।योगी सरकार से नाराज़ हैं शिक्षक अभ्यर्थी बीटीसी/डीएलएड परिवार की यही है पुकार, साथ ही प्राथमिक में नई शिक्षक भर्ती दे सरकार,सरकार ने किया था वादा, 69000 भर्ती पूर्ण होने के पश्चात बेसिक में नई भर्ती जारी करेंगे सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है की बेसिक में 51112 पद रिक्त है हमारी मांग है की सरकार बेसिक शिक्षा में नई भर्ती विज्ञापन जारी करें।
