मैनपुरी जनपद के प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री राजस्व अनूप प्रधान मैनपुरी पहुंचे जहां कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की गन्ना किसानों का भुगतान योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया हमारी सरकार की मंशा है प्रत्येक जनपद में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो और संचालित हो और सरकारों की अपेक्षा हमारी सरकार औरों से बेहतर कार्य कर रही है जिले में अगर कोई कमी मिलती है तो हम सब मिलकर के उसको दूर करेंगे हम सब जनता के लिए बने हैं हम सब लोग जनता को बेहतर करने का काम करेंगे और जनता को परिवर्तन होता दिखाई दे रहा है 2017 की बात करें चाहे शिक्षा हो या स्वास्थ्य हो कोई भी क्षेत्र हो हर क्षेत्र में अच्छा करने का प्रयास किया है। जनता से बड़ा कोई नहीं होता जनता का निर्णय था 2014 में जनता जनार्दन के सहयोग से आए 19 में भी फिर बने और 22 में भी फिर चुने गए जनता की अदालत है क्योंकि जनता के द्वारा ही चुने जाते है साथ ही राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने को लेकर कहा, कानून का काम कानून को करने दो न्यायालय ने जो भी निर्णय दिया है हमें उसका सम्मान करना चाहिए भारतीय जनता पार्टी की भी कई सदस्यों की सदस्यता अभी गई है राजकुमार सैनी की सदस्यता भी गई है न्यायालय के निर्णय पर हमें संदेह नहीं करना चाहिए उसका आदर करना चाहिए अगर कहीं लग रहा है जो हमारे पास बैठा है हमें अपनी बात वहां रखनी चाहिए हमें उसे तूल देने की आवश्यकता नहीं है
