बुधवार सुबह लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के महोना इलाके में एक पटाखे की दुकान में सुतली बम बनाते समय हुआ बड़ा धमाका सुतली बम धमाके में तीन व्यक्ति बुरी तरह हुए घायल लाइसेंसधारी आरिफ अवैध तरीके से पटाखे की दुकान चला रहा है दुकान में सुतली बम बनाते समय हुआ धमाका घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटौंजा में भर्ती कराया गया
जहा से सभी को सिविल अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। दमकल की टीम भी मौके पर मौजूद है। जांच पूरी होने के बाद धमाके की वजह साफ होगी। डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि बुधवार सुबह दुकान में आरिफ व उनके कर्मचारी धौरहरा लखीमपुर के आमीन व अटरिया सीतापुर के रहमत अली मौजूद थे। पटाखा बनाने का काम कर रहे थे। तभी अचानक से तेज धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास दहशत फैल गई। दुकान में मौजूद तीनों लोग झुलस गए। इलाकाई लोगों ने घायलों को इटौंजा सीएचसी पहुंचाया। वहां से उनको सिविल रेफर किया गया। आरिफ की हालत नाजुक है।आरिफ के पास पटाखा दुकान व भंडारण का लाइसेंस है। उसका सत्यापन कराया जा रहा है। धमाका कैसे हुआ इसकी तफ्तीश की जा रही है।
Tags Hindi news United times news
Check Also
CM योगी के शहर में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर
🔊 पोस्ट को सुनें गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर में अवैध निर्माण पर …