बलिया। उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से जहा आदर्श नगर पंचायत मनियर के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष श्रीमती रितु देवी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहां की मेरे ऊपर सर्टिफिकेट का जो आरोप लगाया जा रहा है बिल्कुल निराधार है गलत है कहीं से कोई सच्चाई नहीं है जैसे कहावत है “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” वाली बात है। बुचिया देवी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी थी जो काफी अंतर के वोटों से लगभग 1600 से अधिक वोटों से पराजित हुई है। इसी द्वेष भावना से मेरे सर्टिफिकेट पर गलत उंगली उठा रही जो सरासर गलत है। आज मेरा बेटा 13 साल का हो चुका है कक्षा 6 में पड़ता है
समाजवादी पार्टी के युवा नेता गरीबों का मसीहा नगर पंचायत मनियर के धड़कन संकल्प सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि रितु देवी का कोई सर्टिफिकेट फर्जी नहीं है वह सही है लोग जानबूझकर के गलत आरोप लगा रहे हैं आइए सुनते हैं उनकी जुबानी क्या कह २हे है।