भायखला में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘राज्य में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। एकनाथ शिंदे की सरकार यहां की नौकरियों को गुजरात ले जा रही है।’महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है और इस दौरान जमकर जुबानी जंग जारी है। शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने एक चुनावी सभा के दौरान महायुति सरकार को घेरा और राज्य में बेरोजगारी की समस्या को उठाया। साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिन लोगों ने उन्हें धोखा दिया, उन्हें सरकार बनने पर बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा। ठाकरे ने ये भी कहा कि भाजपा का हिंदुत्व सिर्फ चुनावी है।
‘नौकरियां गुजरात जा रहीं’
भायखला में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘राज्य में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। एकनाथ शिंदे की सरकार यहां की नौकरियों को गुजरात ले जा रही है।’ आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘मैं बदले के लिए नहीं बल्कि परिवर्तन के लिए लड़ रहा हूं। सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस अन्याय की परिभाषा हैं। ये बटेंगे तो कटेंगे बोल रहे हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि हम बंट गए तो ये हमें और लूटेंगे।’
विरोधियों को दी चेतावनी
आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘इस विधानसभा में भी एक गद्दार है। कहते हैं कि मंत्री बनेंगे। तुम्हारी सरकार आएगी तब बनोगे न? मैं आज वादा करता हूं कि मेरी सरकार आएगी तो जिन लोगों ने हमें धोखा दिया है, उनको बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा। भाजपा का हिंदुत्व सिर्फ चुनावी हिंदुत्व है।’ ठाकरे ने कहा कि महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने पर उनका सबसे प्रमुख एजेंडा रोजगार होगा। आदित्य ठाकरे ने सवाल किया कि ‘महाराष्ट्र की इंडस्ट्री और नौकरियां गुजरात क्यों जा रही हैं?आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली सीट से चुनाव मैदान में हैं। वर्ली सीट पर मुकाबला काफी रोचक है क्योंकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने वर्ली सीट से मिलिंद देवड़ा को टिकट दिया है। वहीं राज ठाकरे की पार्टी ने संदीप देशपांडे को टिकट दिया है। संदीप देशपांडे को राज ठाकरे का करीबी बताया जाता है। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
Home / देश / ‘सरकार बनी तो जिन्होंने धोखा दिया, उन्हें बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा’, आदित्य ठाकरे की चेतावनी
Check Also
भाजपा ने रेवंत रेड्डी पर लगाए गंभीर आरोप
🔊 पोस्ट को सुनें भाजपा नेता ने कहा कि ‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ हैदराबाद …