लखनऊ। कभी हिन्दू वोटों के लिये आजम से दूरी और कभी मुस्लिम वोटों के लिये आजम से करीबी बना लेना समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का सियासी खेल बन गया है। इसी के चलते अखिलेश ने जेल में बंद पार्टी नेता मोहम्मद आजम खान के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि पार्टी उनके साथ हैं। अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई कि आजम खान को कोर्ट से इंसाफ मिलेगा और सपा की सरकार बनने के बाद उनके खिलाफ दर्ज कथित झूठे मामले खत्म कर दिए जाएंगे बता दें रामपुर के पूर्व सांसद खान विभिन्न आपराधिक मामलों में सीतापुर जेल जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल में बंद हैं यादव रामपुर से पार्टी के लोकसभा सदस्य मोहिबुल्लाह के साथ आजम के घर पहुंचे तथा उनकी पत्नी तजीन फातिमा और परिवार के दूसरे सदस्यों से मुलाकात की।उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक भाजपा दिल्ली और लखनऊ की सत्ता से नहीं हट जाती तब तक संविधान बचाने के लिए समाजवादी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी। आजम की पत्नी से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि वह सिर्फ न्याय चाहती हैं जब उनसे पूछा गया कि समाजवादी पार्टी के कुछ लोग कह रहे हैं कि अखिलेश यादव आजम खान से दूर हैं तो उन्होंने कहा ऊपरवाला जानता है समाजवादी पार्टी जानती है हर कोई आदरणीय आजम खान साहब के साथ हुए अन्याय के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहा है और हम कानूनी लड़ाई में उनके साथ हैं।
Check Also
विधानसभा घेराव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव ने ली चुटकी
🔊 पोस्ट को सुनें बंटी नजर आ रही कांग्रेस और सपा-केशव लखनऊ । यूपी कांग्रेस …