डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई टीम तैयार कर ली है। उन्होंने इस बार कई नए चेहरे को मौका दिया है। इसमें दिग्गज कारोबारी एलन मस्क से लेकर उद्यमी विवेक रामास्वामी और न्यूज एंकर पीट हेगथा जैसे नए नाम शामिल हैं। डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है। वह अगले साल 20 जनवरी को शपथ लेंगे। मगर, इससे पहले वह अपनी टीम का गठन करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने टीम में कई नए चेहरे को मौका दिया गया है। इसमें दिग्गज कारोबारी एलन मस्क से लेकर उद्यमी विवेक रामास्वामी और न्यूज एंकर पीट हेगथा जैसे नए नामों को मौका मिला है। आइए जानते हैं आखिर ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनकी टीम में कौन-कौन शामिल होने जा रहा है।
न्यूज एंकर को बनाया रक्षा मंत्री
डोनाल्ड ट्रंप की टीम में फॉक्स न्यूज के एंकर पीट हेगथा को जगह दी गई है। ट्रंप ने मंगलवार को एलान किया कि वह सेना के अनुभवी हेगथा को रक्षा मंत्री बनाने जा रहे हैं। वहीं, स्टीवेन विटकॉफ को मिड ईस्ट का प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उनको ईराक और अफगानिस्तान युद्ध का भी तजुर्बा है। ट्रंप का यह चुनाव परंपरा से हटकर माना जा रहा है। पीट हेगसेथ ट्रंप के समर्थक माने जाते रहे हैं। नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा कि मैंने रक्षा मंत्री के रूप में अपने मंत्रिमंडल में सेवा करने के लिए पीट हेगथा को चुना है। उन्होने अपना पूरा जीवन सैनिकों और देश के लिए एक योद्धा के रूप में बिताया है। वह सख्त, होशियार और अमेरिका पहले में विश्वास करते हैं। उनके नेतृत्व में अमेरिका के दुश्मन सतर्क रहेंगे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी सेना फिर से महान होगी और अमेरिका कभी पीछे नहीं हटेगा।
एलन मस्क की भी एंट्री
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई टीम में अपने खास दोस्त एलन मस्क को भी जगह दी है। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दिए अपने पहले भाषण में ही ट्रंप ने ये साफ कर दिया था कि वो एलन मस्क को नई सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। उन्होंने अपने पहले भाषण में मस्क और उनकी कंपनी स्पेसएक्स की जमकर तारीफ भी की थी। दिग्गज कारोबारी विवेक रामास्वामी के साथ सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे। ट्रंप ने कहा कि मस्क और रामास्वामी सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अनावश्यक रेग्युलेशन को कम करने और खर्चों में कटौती करने के साथ संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन के लिए काम करेंगे। बता दें, एलन मस्क शुरुआत से ही ट्रंप के प्रसंसक रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों के बीच दोस्ती भी देखी गई थी। चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने एलन मस्क की तारीफ करते हुए कहा था, ‘हमारे पास नया रॉकस्टार है। उन्होंने दो सप्ताह तक मेरे साथ प्रचार किया। मैं मस्क से बेहद प्यार करता हूं, वह शानदार इंसान हैं।’
दक्षिण डकोटा की गर्वनर क्रिस्टी नोएम बनीं होमलैंड सुरक्षा सचिव
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण डकोटा की गर्वनर क्रिस्टी नोएम को नया होमलैंड सुरक्षा सचिव बनाया है। क्रिस्टी नोएम 2018 में पहली बार दक्षिण डकोटा की पहली महिला गर्वनर बनीं थीं। 2018 के चुनाव में उनको तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन मिला था। गर्वनर के तौर पर उन्होंने कोविड के दौरान मास्क पहनने के आदेश को लागू करने से मना कर दिया था। होमलैंड सुरक्षा विभाग में नोएम हाल ही में अमेरिका के बॉर्डर जार चुने गए टॉम होमन के साथ काम करेंगीं। बॉर्डर जार अमेरिकी प्रशासन के शीर्ष पदाधिकारियों में से एक होता है। इसे देश की सीमा सुरक्षा नीतियों और आव्रजन से जुड़े मामलों में समन्वय के लिए नियुक्त किया जाता है।
सीआईए का निदेशक इस शख्स को बनाया
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय खुफिया के पूर्व निदेशक जोहान रैटक्लिफ को केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक के रूप में
मैकगिनले को भी अहम जिम्मेदारी
इसके अलावा, ट्रंप ने विलियम जोसेफ मैकगिनले को अपना व्हाइट हाउस काउंसल नियुक्त करने की घोषणा की है।
ली जेल्डिन को सौंपी ईपीए की जिम्मेदारी
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक समर्थक ली जेल्डिन को पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) के पुनर्गठन की जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने इस एजेंसी के सख्त नियमों को खत्म करने का वादा चुनाव प्रचार में किया था।
चुनाव में ट्रंप को मिली है जीत
गौरतलब है कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को 50.3 फीसदी वोट के साथ कुल 312 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं। उनकी प्रतिद्वंद्वी और भारतवंशी डेमोक्रेट प्रत्याशी कमला हैरिस को केवल 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट (48.1 फीसदी वोट) मिले हैं। वोटों की संख्या के मामले में देखें तो ट्रंप को कुल 7.51 करोड़ से अधिक वोट मिले हैं। कमला हैरिस को 7.18 करोड़ से अधिक वोट मिले हैं।
