मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा में चोर व लुटेरे अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद पवांर बरसाना के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 रोहित तेवतिया मय टीम के मुखबिर की सूचना पर दि0 21ण्05ण्2023 समय करीब 08ण्30 बजे राधा बाग के पास ऊँचागावं रोड कस्वा व थाना बरसाना मथुरा से 01 नफर अभि0 अनिल उर्फ गोला पुत्र भरतो उर्फ भरत सिंह नि0 डूंगर वाली गली कस्बा व थाना बरसाना मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 अदद हैण्ड पर्स ए7000 रुपये ;चोरी के द्धए 01 अदद चोरी का सैमसंग मोबाईल फोन ए01 अदद तमंचा ण्12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस । अभि0 के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
