कुरावलीध्मैनपुरी के जीटी रोड पर मोटरसाइकल और ईको चार पहिया वाहन में भयंकर भिडंत हुई। जिसमे मोटरसाइकिल सवार दो की हुई मौत एक का सैफई में चल रहा उपचार। आपको बताते चले कि कुरावली में तहसील के सामने जीटी रॉड पर 23 मई 2023 दिन मंगलवार को दोपहर के समय ई को और मोटर साइकिल में आमने सामने से भिडंत हो गई। मोटर साइकिल पेशन प्रो पर तीन लोग जबर सिंह पुत्र रोशन लाल उम्र 55 वर्षए श्रीमती ममता पत्नी जबर सिंह उम्र 52 वर्ष उनका पुत्र सुरजीत पुत्र जबर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी शरीफपुरए कुरावली सवार थे। जिन्हें तुरन्त स्थानियो द्वारा कुरावली सीएचसी पहुचाया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही कुरावली पुलिस मौके पर पहुची सीएचसी पर चिकित्सको ने सुरजीत की हालत गंभीर देख तुरन्त सैफई रेफर कर दिया। जिसमे जबर सिंह और ममता की रास्ते मे ही मौत हो गई इनके अलावा इको सवार में चार व्यक्तियों को मामूली चोट आई है उन्हें उपचार दे दिया गया है।
