सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य एक बार फिर अपनी पुरानी तस्वीर को लेकर नेटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं। फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस पर प्रतिक्रियाओं की लड़ी लग गई है। अभिनेता नागा चैतन्य आज 4 नवंबर को हैदराबाद में अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक तरफ लोग जोड़े को उनके खास दिन पर बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। तो वहीं कुछ नेटिजन्स ने गड़े मुर्दे उखाड़ने शुरू कर दिए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ चैतन्य की पहली शादी की एक पुरानी तस्वीर खोज निकाली है, जिसे कई साल पहले सामंथा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया था। यूजर्स अब अभिनेत्री से तस्वीर को डिलीट करने की गुजारिश कर रहे हैं।
साल 2017 की है तस्वीर
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने अक्तूबर 2017 में शादी की थी और उसी साल नवंबर में अभिनेत्री ने नागा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की थी। उन्होंने चैतन्य को किस करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माय एवरीथिंग। मैं हर दिन प्रार्थना करती हूं कि भगवान तुम्हें वह सब कुछ दे जो तुम चाहते हो। मैं आपको हमेशा प्यार करती रहूंगी।’
यूजर्स ने की सामंथा से अपील
वहीं, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी वाले दिन सामंथा की पुरानी पोस्ट ऑनलाइन वायरल हो गई है और नेटिजन्स ने इस पर प्रतिक्रियाओं की लड़ी लगा दी है। एक यूजर ने टिप्पणी की, ‘यह अब मेरे फीड पर क्यों आ रहा है?’ दूसरे ने लिखा, ‘कृपया इसे डिलीट कर दें सैम। अब समय आ गया है कि आप जो चाहती हैं उससे ज्यादा पाएं।’
सामंथा से तलाक के बाद शोभिता के करीब आए नागा
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 6 अक्तूबर, 2017 को गोवा में शादी की थी। हालांकि, अपनी शादी के चार साल बाद यानी 2021 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं और इस फैसले का एलान कर प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया। कथित तौर पर उसी साल नागा चैतन्य की मुलाकात शोभिता से हुई और दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हो गई। उन्होंने इस साल 8 अगस्त को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में एक अंतरंग समारोह में सगाई कर ली और आज वह शोभिता के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं।
आज हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे नागा-शोभिता
शोभिता और चैतन्य बुधवार को पारंपरिक तेलुगु समारोह में शादी के बंधन में बंधेंगे और रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी का मुहूर्त रात 8 बजे का है। इस समारोह में कथित तौर पर जोड़े के परिवार के सदस्यों के साथ अल्लू अर्जुन, राम चरण, उपासना, महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर और अन्य लोग शामिल होंगे।
