संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान लगातार हंगामा हो रहा है। कांग्रेस जहां गौतम अदाणी के मुद्दे पर बीजेपी को घेर रही है। वहीं बीजेपी जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर आक्रामक है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह संसद परिसर में हाथों में पोस्टर लिए हुए थे। इन पोस्टरों में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस की तस्वीर छपी है। संसद के शीतकालीन सत्र हंगामेदार बीत रहा है। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर तकरार जारी है। सदन की शुरुआत से ही गौतम अदाणी और जॉर्ज सोरोस का मुद्दा छाया हुआ है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया है।
बीजेपी नेता ने संसद परिसर में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के पोस्टर लहराए। इन पोस्टरों में लिखा था- ‘सोरोस से तेरा रिश्ता क्या, सोनिया जवाब दें।’ गिरिराज ने दूसरे हाथ में एक और पोस्टर लिया हुआ था। इसमें लिखा था- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है।’
टीएमसी का बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना
उधर, टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों नहीं चाहते हैं कि संसद चले। हम चाहते हैं कि सदन चले। पश्चिम बंगाल में बहुत सारे मुद्दे हैं। केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल सरकार को फंड नहीं दे रही है। टीएमसी नेता ने आगे ये भी कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पीएम मोदी के विकल्प के रूप में उभरेंगी।
सोरोस के मुद्दे पर बीजेपी हमलावर
इससे पहले राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया था। नड्डा ने कहा था कि सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस का क्या संबंध है? यह देश की आंतरिक-बाह्य सुरक्षा से जुड़ा प्रश्न है। हम दो दिन से इस पक्ष को रख रहे हैं, लेकिन इससे ध्यान भटकाने का कुत्सित प्रयास करते हुए विपक्ष ने पीठ पर आक्षेप लगाया है। यह राष्ट्र का ध्यान बांटने की कोशिश है।
Check Also
BJP में शामिल होंगे छगन भुजबल
🔊 पोस्ट को सुनें Maharashtra Politics एनसीपी नेता छगन भुजबल ने आज महाराष्ट्र के सीएम …