Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मैनपुरी में हाई अलर्ट जारी किया गया

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मैनपुरी में हाई अलर्ट जारी किया गया


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैनपुरी पहुंच यहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दिवंगत केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मैनपुरी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। चप्पे.चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। सुबह से ही पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय हेलीकॉप्टर से सिंधिया तिराहे पर बने हैलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां से मुख्यमंत्री सिंधिया तिराहे पर स्थापित की गई माधव राव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इस दौरान उनके साथ माधव राव सिंधिया के बेटे और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। सिंधिया तिराहे पर एक खाली खेत में तैयार किए गए पंडाल में जनसभा को भी मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। वे लगभग एक घंटे तक जिले में रहेंगे। परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा के साथ ही कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। कुल 231 75 करोड़ की 26 परियोजनाओं का लोकार्पण और 44 65 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 256 60 करोड़ की औद्योगिक इकाइयों का सामूहिक उद्धाटन व शिलान्यास करेंगे। मंच पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंहए प्रभारी मंत्री अनूप प्रधानए राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादवए विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री मौजूद। 238ण्30 करोड़ की औद्योगिक निवेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैनपुरी आ गए हैं। वे तय समय से थोड़ी देर से पहुंचे। वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दिवंगत केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैनपुरी के साथ 250 वर्ष पुराना संबंध है। एक समय रहा है इतिहास के कालखंड मेंए जब इस धरती पर विदेशी ताकतें हावी थीं। मेरे पूर्वज दत्ता जी महाराज सिंधिया ने भारत माता की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए उन विदेशी ताकतों को उखाड़ फेंकने का काम किया था।

About United Times News

Check Also

मायावती ने आकाश आनंद के पिता को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया

🔊 पोस्ट को सुनें बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us