एक यूजर ने ट्रंप की तस्वीर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कैथोलिक ईसाइयों को अपमान है। कुछ यूजर्स ने इस ईशनिंदा करार दिया है। वेटिकन सिटी में नए पोप को चुनने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आने के बाद से किसी न किसी कारण से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग नाराज हो गए हैं। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपनी एक इमेज पोस्ट की है। यह एआई जेनरेट इमेज है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ईसाइयों को सबसे बड़े धर्मगुरु पोप की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते ही पोप फ्रांसिस का निधन हुआ है, जिससे ईसाई समुदाय के लोग दुखी हैं। ऐसे वक्त में ट्रंप द्वारा खुद को पोप दिखाने पर विवाद हो गया है।
ट्रंप की तस्वीर से नाराज हुए सोशल मीडिया यूजर्स
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने एक बयान में मीडिया से बात करते हुए मजाक में कहा था कि ‘मैं पोप बनना चाहता हूं। ये मेरी पहले नंबर की इच्छा है।’ अब ट्रंप ने पोप की वेशभूषा में अपनी एआई जेनरेट इमेज पोस्ट करके कई लोगों को नाराज कर दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे पोप जैसे धार्मिक शीर्ष पद का मजाक उड़ाने के तौर पर देखा है। वहीं कुछ ने इसे व्यंग्य से जोड़कर देखा है और ट्रंप की सराहना की है। एक यूजर ने ट्रंप की तस्वीर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कैथोलिक ईसाइयों को अपमान है। कुछ यूजर्स ने इस ईशनिंदा करार दिया है। वेटिकन सिटी में नए पोप को चुनने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है।
पोप फ्रांसिस ने ट्रंप की आलोचना की थी
उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद समलैंगिक समुदाय और अवैध अप्रवासियों के खिलाफ जो रुख अपनाया है, उसकी पोप फ्रांसिस ने तीखी आलोचना की थी। साल 2016 में जब ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने अमेरिका और कनाडा की सीमा पर दीवार बनाने का प्रस्ताव दिया था। इसकी भी पोप फ्रांसिस ने आलोचना की थी और ट्रंप का नाम लिए बगैर कहा था कि ‘एक व्यक्ति दीवार बनाने के बारे में सोच रहा है न कि पुल बनाने के। वह ईसाई नहीं है।’ पोप के बयान पर ट्रंप ने नाराजगी भी जताई थी। साल 2017 में जब ट्रंप ने वेटिकन का दौरा किया था तो उनकी पोप फ्रांसिस से मुलाकात भी हुई थी।
