अलीगढ़: जनपद में रविवार को एक ट्रक ने बाइक सवार दो मोसेरे भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में 20 वर्षीय जुबैर की मौके पर मौत हो गई। उनका 17 वर्षीय मोसेरा भाई रिहान गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भुजपुरा निवासी जुबैर पीतल पालिश का काम करते थे। वे अपने मोसेरे भाई रिहान के साथ ननिहाल जा रहे थे। भदेशी पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक जाम लगाए रखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। मृतक के चाचा सलीम ने बताया कि रिहान इंटर का छात्र है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को घटना की तहरीर दे दी गई है। थानाध्यक्ष शिव प्रसाद ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राप्त तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। यातायात व्यवस्था सामान्य हो गई है और मौके पर शांति है।
