जूनियर एनटीआर ने एस. एस. राजामौली की फिल्म आरआरआर से दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में उनका दमदार परफॉर्मेंस देख फैंस से लेकर क्रिटिक्स तक सब हैरान रह गए। आरआरआर में उनके किरदार ने बड़े पर्दे पर जो छाप छोड़ी, वो वाकई यादगार है। इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर खूब सराहना मिली, खासकर इसके गाने नाटू नाटू के लिए, जिसने 2023 के ऑस्कर में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता। जूनियर एनटीआर और राम चरण की जबरदस्त एनर्जी, परफॉर्मेंस और केमिस्ट्री ने दुनिया को अपने बीट्स पर नचाया। हाल ही में जूनियर एनटीआर ने डायरेक्टर राजामौली और राम चरण के साथ लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में एक लाइव कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया। इस इवेंट में उन्होंने नाटू नाटू की ग्लोबल सक्सेस पर बात की और बताया कि यह गाना उनके अंकल बालकृष्ण बाबाई और राम चरण के पिता चिरंजीवी जैसे दिग्गजों को समर्पित है।जूनियर एनटीआर ने इस गाने से जुड़ी भावनात्मक अहमियत के बारे में बात करते हुए कहा, आप जानते हैं, उनके पिता (चिरंजीवी गरु) बेहतरीन डांसर्स में से एक माने जाते हैं, और मेरे अंकल (बालकृष्ण बाबाई) भी शानदार डांसर रहे हैं। तो नाटू नाटू एक तरह से इस याद की झलक है कि अगर उनके पिता और मेरे अंकल साथ में डांस करते तो वह कैसा होता। यह गाना इन महान डांसर्स को मेरी तरफ से एक श्रद्धांजलि है। आरआरआर न सिर्फ जूनियर एनटीआर के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए हमेशा एक बड़ी फिल्म के रूप में याद की जाएगी। राम चरण के साथ उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने भारतीय सिनेमा को ग्लोबल पहचान दिलाई और जूनियर एनटीआर की बेहतरीन अदाकारी का लोहा मनवाया। अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जूनियर एनटीआर इन दिनों प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही मच अवेटेड छज्त्छममस की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ एक और भव्य सिनेमाई अनुभव का वादा कर रही है।
