मौनी रॉय को अक्सर अपने लुक्स को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता रहता है। हाल ही में उन पर प्लास्टिक सर्जरी कराने के आरोप लगे थे और इसके लिए उन्हें आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा था। अब अभिनेत्री ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। हाल ही में ‘द भूतनी’ में नजर आईं अभिनेत्री मौनी रॉय अपने लुक में बदलाव करने और प्लास्टिक सर्जरी कराने को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। लोगों का कहना है कि मौनी ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है और इसी वजह से अब वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। अब ट्रोलिंग और अपने लुक में बदलाव पर मौनी रॉय ने बात करते हुए प्रतिक्रिया दी है।नयनदीप रक्षित के साथ यूट्यूब चैनल में बातचीत के दौरान मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी। अभिनेत्री ने कहा, “अब यह सब मुझे परेशान नहीं करता। मैं पहले उन्हें ब्लॉक कर देती थी। अब मैं इसके बारे में बेपरवाह हो गई हूं। अगर मेरा मूड खराब होता है, तो मैं सोचती हूं कि ये लोग कहां जा रहे हैं? मुझे लगता है कि वे नरक में जा रहे हैं। बहुत बुरा कर्म है। अगले ही पल मुझे लगता है कि वे बिना चेहरे वाले लोग हैं जो स्क्रीन के पीछे छिपकर बकवास लिख रहे हैं। वे कितनी दयनीय जिदगी जी रहे हैं। अगर इससे उनको खुशी मिलती है, तो ऐसा ही करें। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।”मौनी ने आगे कहा, “जब कोई कैरेक्टर को लेकर गलत बोलता है, तो कभी-कभी मुझे बुरा लगता है। लेकिन बाकी नहीं। वो केवल ग्लैमर देखते हैं, मेहनत नहीं। वे नहीं समझते कि पहला रोल पाने के लिए क्या करना पड़ता है, खासकर तब जब आप किसी फिल्मी परिवार से नहीं आते हैं। ऑडिशन, रिजेक्शन इनमें से कुछ भी आसान नहीं है।”मौनी रॉय हाल ही में ‘द भूतनी’ में नजर आई थीं। इस हॉरर कॉमेडी में उनके साथ संजय दत्त, पलक तिवारी और सनी सिंह भी प्रमुक भूमिकाओं में नजर आए थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी।
