भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने आखिरकार 90 मीटर की बाधा पार करके 90.23 मीटर का थ्रो फेंका लेकिन डायमंड लीग के दोहा चरण में शुक्रवार को जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे। वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91 . 06 मीटर का थ्रो फेंका। इससे पहले तक चोपड़ा शीर्ष पर चल रहे थे। वेबर ने भी पहली बार 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंका है और ऐसा करने वाले वह दुनिया के 26वें खिलाड़ी बन गए। दो बार के विश्व चैम्पियन और पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 84 . 65 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 90 मीटर की बाधा पार करके पहली बार 90.23 मीटर दूरी पर भाला फेंकने के लिए नीरज चोपड़ा की शनिवार को प्रशंसा की और इस सफलता का श्रेय उनके अथक समर्पण, अनुशासन एवं जुनून को दिया। मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत बहुत खुश और गौरवान्वित है।” चोपड़ा ने ‘डायमंड लीग’ के दोहा चरण में शुक्रवार को आखिरकार 90 मीटर की बाधा पार करके 90.23 मीटर दूरी पर भाला फेंका। वह दूसरे स्थान पर रहे। पहले स्थान पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे। वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर दूरी पर भाला फेंका। चोपड़ा 90 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेंकने वाले तीसरे एशियाई और दुनियाभर के 25वें खिलाड़ी बन गए हैं। मोदी ने कहा, शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन व जुनून का नतीजा है। भारत बहुत खुश और गौरवान्वित है। चोपड़ा ने बाद में कहा ,‘‘ मैं 90 मीटर की बाधा पार करके बहुत खुश हूं लेकिन यह खट्टा मीठा अनुभव रहा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे कोच जान जेलेंजी ने कहा कि आज मैं 90 मीटर पार कर सकता हूं। हवा ने मदद की और मौसम थोड़ा गर्म होने से भी मदद मिली। मैने जूलियन से भी कहा था कि हम 90 मीटर थ्रो कर सकते हैं। मैं उसके लिये बहुत खुश हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि आने वाले टूर्नामेंटों में इससे आगे का थ्रो कर सकता हूं। हम कुछ पहलुओं पर काम करेंगे और इस सत्र में फिर 90 मीटर पार करेंगे।’
