Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / निजीकरण हटाओ आरक्षण बचाओ सम्मेलन

निजीकरण हटाओ आरक्षण बचाओ सम्मेलन


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 42 जनपदों वाली दक्षिणांचल व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में निजीकरण करके आरक्षण को समाप्त किए जाने पर पिछले 6 महीना के बीच उत्तर प्रदेश सरकार व पावर कॉरपोरेशन द्वारा कोई भी ठोस जवाब न दिए जाने से पूरे प्रदेश के दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओं ने आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा है जुलाई में पूरे प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों में बाबा साहब की संवैधानिक व्यवस्था आरक्षण को बचाने के लिए निजीकरण हटाओ आरक्षण बचाओ सम्मेलन किया जाएगा। बाबा साहब ने 1934 में कहा था बिजली हमेशा सरकारी क्षेत्र में रहना चाहिए लेकिन वर्तमान में आरक्षण को समाप्त करने के लिए दक्षिणांचल पूर्वांचल के 42 जनपदों का निजीकरण किया जा रहा है। सबसे चौंकाने वाला मामला यह है कि जब इस मुद्दे को लेकर हम लोगों ने प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियों अनेकों मंत्रियों व उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के सामने अपनी बात रखी तो उन्होंने कहा मसौदा सामने आने दो तब बात होगी। अब ऊर्जा मंत्री मंत्री चुप्पी साध लिए है।सभी को पता है कि 42 जनपदों में निजीकरण व्यवस्था लागू हो जाने के बाद लगभग 16000 आरक्षण के पद समाप्त हो जाएंगे जिससे सबसे ज्यादा दलित व पिछला वर्ग का नुकसान होगा। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर पी केन, कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, महासचिव अनिल कुमार, संगठन सचिव बिंद्रा प्रसाद, ट्रांसमिशन अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव आर के राव, ए के प्रभाकर, राज कपूर, मीडिया प्रभारी रमेश कुमार, विकासदीप, राकेश आर्य ने कहा सभी बिजली कंपनियों मे निजीकरण हटाओ आरक्षण बचाओ सम्मेलन का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। जिसकी कंपनी वार तिथि की घोषणा स्थान का चयन करने के बाद की जाएगी। पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने कहा लगातार संगठन के पदाधिकारी ने सरकार के सीनियर कैबिनेट मंत्रियों ऊर्जा मंत्री सबसे गुहार लगाई कि निजीकरण से आरक्षण समाप्त हो जाएगा। लेकिन इस पर कोई भी ठोस ऐलान नहीं किया गया। जिससे तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश के 42 जनपदों में बाबा साहब की संवैधानिक व्यवस्था पर कुठाराघात किया जा रहा है। जिससे दलित व पिछड़े वर्ग के कार्मिक होने नहीं देंगे। चंडीगढ़ में ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में जिसमें उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भी शामिल थे किया गया ऐलान की अगस्त 2025 तक सभी के घरों में लग जाएगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर वही नियामक आयोग में पहले ही बिजली कंपनियां दे चुकी है। शपथ पत्र मीटर लगते ही अधिकतम रुपया 40 प्रति मीटर के हिसाब से फायदा होगा। प्रदेश की बिजली कंपनियों व कॉरपोरेशन पहले ही बता चुका है स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना आत्मनिर्भर स्कीम है। इस प्रकार से रुपया 40 प्रति मीटर फायदा 3 करोड़ उपभोक्ताओं पर जोड़ लिया जाए तो लगभग 120 करोड़ का फायदा हर महीने होगा यानि साल में लगभग 1500 करोड़ का फायदा होगा। ऐसे में फायदे वाली कंपनी को सरकार क्यों बेचना चाहती है यह बड़ा सवाल है।

About United Times News

Check Also

“ड्यूटी के बीच महिला सिपाही का वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय”

🔊 पोस्ट को सुनें औरैया। उत्तर प्रदेश पुलिस में एक बार फिर अनुशासनहीनता की तस्वीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us