Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कानपूर / “एग्रीजंक्शन योजना: ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित”

“एग्रीजंक्शन योजना: ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित”


कानपुर देहात। जिलाधिकारी के निर्देशन में उप कृषि निदेशक राम बचन राम ने बताया कि प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंम्बन (एग्रीजंक्शन) योजनान्तर्गत के तहत जनपद में 9 एग्रीजंक्शन वन शॉप स्टाफ खोले जाने है जिसमें 7 ग्रामीण एवं 2 शहरी क्षेत्रों में खोले जायेगे। जनपद निवासी कृषि स्नातकध्कृषि व्यवसाय प्रबन्धन-उघान, पशुपालन, वानिकी,दुग्ध, पशुचिकित्शा, मुर्गी पालन, एवं इस तरह की गतिविधयो जो किसी राज्य एवं केन्द्रीय विश्वविधयालयों से डिग्री धारी है जो आईसीएआरध्यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त हो इसके लिए पात्र होगें। इसके अतिरिक्त उपरोक्त के अनुपलब्ध होने पर अनुभव डिपलोमा धारीध्कृषि विषय में इण्टरमीडिएट योग्य प्रार्थी पर भी विचार किया जायेगा उनकी आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक न हो अनुसूचित जातिध्जनजातिध्महिलाओ को 5 वर्ष की छूट दी जायेगी। पात्र लाभथियो में जिनकी जन्मतिथि 40 वर्ष से पहले हो उन्हे वरीयता दी जायेगी। योजना की लागत 6 लाख रू इसमें 5 लाख रू ऋण बैंक से लेना होगा तथा 1 लाख रू ऋणी आवेदक द्वारा अभिदान किया जायेगा। विभाग द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को बैंक से स्वीकृत ऋण 5 लाख रू पर साठ हजार रू अग्रिम ब्याज अनुदान की धनराशि 3 वर्ष के प्रस्तावित कार्य हेतु अनुमन्य कराया जायेगा। साथ ही प्रथम एक वर्ष के लिए परिसर किराया एक हजार रू प्रति माह की दर से बारह हजार रू एंव निवेशो पर निर्गत किये जाने वाले लाइसेन्स निशुल्क उपलब्ध कराये जायेगे। आवेदको का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। चयनित आवेदकों का व्यवसाय के पूर्व निमित्त राशि के पूर्व आर-सेटीज आलमचन्द्रपुर के द्वारा कम से कम 13 दिन का ग्रामीण व्यवसाय विकास योजना (आरइडीपी) का प्रशिक्षण प्रदान किया कराया जायेगा। इच्छुक कृषि स्नातक डिग्री धारी दिनांक 18.06.2025 से 15.07.2025 न्च ंहतपबनसजनतम.बवउ ध् क्।त्ैभ्।छ चवतजंस पर आनलाइन आवेदन कर सकते है एवं आवेदन से सम्बन्धित सभी अभिलेख की एक कॉपी कार्यालय उप कृषि निदेशक, विकास भवन माती मेें जमा करेेगे।

About United Times News

Check Also

परिवहन मंत्री ने अकबरपुर में दो प्रमुख परियोजनाओं का किया उद्घाटन

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us