कांग्रेस ने अपनी दिल्ली इकाई के लिए मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति और घोषणा पत्र समिति समेत चार समितियों का गठन कियाए जिसमें विभिन्न वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसारए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए प्रदेश चुनाव समितिए राजनीतिक मामलों की समितिए घोषणा पत्र समिति और अनुशासनात्मक समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की अध्यक्षता में चुनाव समिति का गठन किया गया है। इसमें अजय माकनए जेपी अग्रवाल और दिल्ली से संबंधित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। दिल्ली के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को राजनीतिक मामलों की समिति का संयोजक बनाया गया है। इस समिति में भी लवलीए माकन और कई अन्य नेताओं को शामिल किया गया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी की अध्यक्षता में घोषणा पत्र समिति का गठन किया गया है। वहींए नरेंद्र नाथ की अगुवाई में अनुशासनात्मक समिति बनाई गई है।
