Breaking News
Home / मनोरंजन / ऋतिक-दीपिका के किसिंग सीन पर फाइटर को मिला कानूनी नोटिस

ऋतिक-दीपिका के किसिंग सीन पर फाइटर को मिला कानूनी नोटिस


हाल ही में रिलीज हुई ऋतिक रोशन स्टारर एक्शन फिल्म फाइटर कानूनी पचड़े में फंस गई है। फिल्म के निर्माताओं को ऋतिक और दीपिका के बीच किसिंग सीन को लेकर कानूनी नोटिस भेजा गया है, जो फिल्म में भारतीय वायु सेना के अधिकारी बने हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स के खिलाफ नोटिस असम के एक वायुसेना अधिकारी सौम्य दीप दास ने जारी किया है। सौम्य दीप दास ने कहना है कि वायुसेना की वर्दी में किसिंग सीन, भारतीय वायु सेना का अपमान है। अपनी शिकायत में अधिकारी ने कहा है कि भारतीय वायुसेना की वर्दी कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता, राष्ट्रीय सुरक्षा और निस्वार्थ सेवा का एक शक्तिशाली प्रतीक है। इसका इस्तेमाल रोमांटिक एंगल दिखाने के लिए करना गलत है। यह सिर्फ कपड़ा नहीं है। फिल्म में इसके साथ किसिंग सीन दिखाना, देश की सेवा में अनगिनत जवानों के बलिदान, उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है। फाइटर, जो भारत में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज हुई थी, पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमले के बाद नाटकीय घटनाओं का वर्णन करती है। फाइटर में जबरदस्त एरियल एक्शन देखने को मिला। फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म रेमन चिब द्वारा लिखी गई है, जो 1990 में भारतीय सेना में नियुक्त हुए थे और एक वायु सेना अधिकारी के बेटे हैं। उन्होंने 1995 तक भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट में सेवा की।

About United Times News

Check Also

पत्रकार को अपशब्द कहने पर जॉन ने मांगी माफी

🔊 पोस्ट को सुनें फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम को अपनी फिल्मों के ट्रेलर रिलीज या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us