Breaking News
Home / BREAKING NEWS / सपा ने पी डी ए पखवाड़ा में कार्यकर्ताओं को किया जागरूक

सपा ने पी डी ए पखवाड़ा में कार्यकर्ताओं को किया जागरूक


मोहनलालगंज, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने पी डी ए पखवाड़ा में सक्रियता के साथ बूथों को मजबूत करने में जुटी है साथ ही भाजपा हटाओ देश बचाओ के तहत मोहनलालगंज विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने दयालपुर में कार्यकर्ता पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों एवम सपा मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों में लोहिया आवास,पेंशन,किसानों के लिए हितकारी योजनाएं संचालित थी , गरीब,विधवा,निराश्रित महिलाओं को पेंशन मिलती थी,मजूदा सरकार में सिर्फ जुमले बाजी की जा रही है ,मोदी सरकार ने जो सपने दिखाए थे की सबके खातों में काला धन आएगा वह कहां गया सिर्फ कोरा आश्वासन हाथ लगा ,इस मौके पर श्रवण कुमार यादव ने कहा कि भाजपा हटाओ देश बचाओ,दलितों, पिछड़ों,अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन हो रहा है जागो सभी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के हाथों को मजबूत करो पूर्व प्रधान नवनीत सिंह ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कीआप अपना कीमती वोट देकर देश का इतिहास बदल सकते हो अपने वोट की कीमत पहचानो और अपने अधिकारों का हनन मत होने देना।
पूर्व जिला पंचायत राजकिशोर रावत ने कहां की दलित, पिछड़ा ,अल्पसंख्यक वर्ग सभी को एक साथ आना होगा यह हम सभी की लड़ाई है ।
सभी की भागीदारी से ही देश का संविधान बचाया जा सकता है पूर्व प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया संविधान की बदौलत ही हम सब शिक्षित बने और नौकरी मिली मौजूदा सरकार के कार्यों से जनता में जहां आक्रोश व्याप्त है वही प्रतिदिन अनेकों घटनाएं घट रही है ।
सभी सेक्टर व बूथ पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन महामंत्री रामलखन यादव, अनुज यादव, नीरज सिंह, अमरेन्द्र यादव, राम नारायण रावत, देशराजयादव, रईस कुरेशी, धर्मवीर रावत, रमेश राही, उमेश यादव, दिनेश यादव, हरिनाम यादव, हौशला यादव, अजय चौरसिया,काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

About United Times News

Check Also

विधानसभा घेराव, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस ने लगाई कटीले तारों की बैरिकेडिंग

🔊 पोस्ट को सुनें लखनऊ । कांग्रेस के विधानसभा घेराव की घोषणा को देखते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us