शाहिद कपूर बॉलीवुड सुपरस्टार रोमांटिक फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं, उनकी कई रोमांटिक फिल्मों को फैंस आज भी देखना पसंद करते हैं हाल ही में शाहिद और कृति की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को पहले ही दिन से सॉलिड शुरुआत मिली थी, लेकिन शनिवार को इसकी कमाई में तगड़ा जंप आया जो फिल्म के वीकेंड कलेक्शन को काफी दमदार लेवल पर ले गया, शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया सही मौके पर रिलीज हुई है, ये एक रोमांटिक फिल्म है और इसे वैलेंटाइन वीक के मौके पर रिलीज किया गया है,फिल्म के गाने तो खूब सुने जा रहे हैं अब इस फिल्म की बात करे तो इस फिल्म में कृति सेनन और शाहिद कपूर का रोमांस देखने को मिला है आइये जानते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी कमाई कर रही है। रविवार को ऑलमोस्ट 11 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शाहिद की फिल्म ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ रुपये से ज्यादा का सॉलिड टोटल जुटा लिया था लेकिन इससे आगे का सफर कैसा होगा, इसका सारा टेस्ट मंडे को होना था। शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को थिएटर्स में दर्शकों का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक कारोबार कर रही है. वीकेंड पर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने दमदार कमाई की लेकिन अब मंडे को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने रिलीज के पहले दिन 6.7 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 9.65 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म ने 10.75 करोड़ रुपए छापे. वहीं अब चौथे दिन की शुरुआती रिपोर्ट सामने आ गई है जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक सिर्फ 1.67 करोड़ रुपए ही कमाए हैं फिल्म का 4 दिनों का कुल कलेक्शन 30.85 करोड़ हो चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसका बजट 75 करोड़ का बताया जा रहा है फिल्म अपने बजट का आधा भी नहीं कमा सकी है, इस लिहाज से अभी फिल्म को अपना बजट निकालने के लिए काफी कमाई करनी पड़ेगी, ऐसे में फिल्म अगर वीकडेज में अपनी पकड़ को बरकरार रखेगी तो उसके लिए कमाई करना असान हो जाएगी, उम्मीद है फिल्म अगले वीकेंड तक 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। फरवरी के महीने में शाहिद कपूर की इस फिल्म को एक बड़ा फायदा मिल सकता है, इस समय कोई भी बड़ी बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हुई हैं, इसके अलावा फैंस कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं रजनीकांत और रवि तेजा की जो साउथ फिल्में रिलीज हुई हैं उसमें ऐसे में इसका सीधा फायदा शाहिद कपूर की फिल्म को मिल सकता है।‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कृति सेनन और शाहिद कपूर के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल में हैं ये फिल्म एक रॉम-कॉम फिल्म है जिसे अमित जोशी और अराधना शाह ने डायरेक्ट किया है, फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के बीच जबरदस्त रोमांस देखा गया है. कृति, जो फिल्म में एक एआई रोबोट बनी हैं और शाहिद, जो एक रोबोट प्रोग्रामर के रोल में दिखाई दिए हैं, दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों का ध्यान खींच रही है।
