भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले पर हाल में हुए हमले पर बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी। पीसीआई ने एक बयान में यह जानकारी दी।पीसीआई ने बयान में कहा कि मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पीसीआई अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई (सेवानिवृत्त) ने महाराष्ट्र सरकार से मामले के तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट मांगी है।देसाई ने पिछले हफ्ते पुणे में वागले पर हुए हमले पर चिंता भी व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े लोगों के एक समूह ने वागले पर नौ फरवरी को हमला किया था।
