योगी बोले, पीएत के मार्गदर्शन में हो रहा है यूपी का विकास
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के जरिए आज उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपए की 14 हजार परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज यूपी उत्तम प्रदेश और देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बना है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन से ही यूपी का विकास हो रहा है। यूपी में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि आज 140 करोड़ भारतीयों के सुख समृद्धि के लिए साधनारत यशस्वी प्रधानमंत्री जी का प्रदेश की ओर से स्वागत अभिनन्दन। पांच सदी के इंतजार समाप्त करने व हाल ही में यू ए ई में पहले मन्दिर के लोकार्पण करने पर प्रधानमंत्री जी का आभार। उन्होंने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि भारत अमृतकाल मे हम इस समय के साक्षी बन रहे है। इस काल में हमें प्रधानमंत्री जी का यशस्वी नेतृत्व मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि 2018 में पीएम ने कहा था कि यूपी में वैल्यू है, वैल्यू एडिशन की जरूरत है। आज 6 वर्षो में उत्तर प्रदेश ने इस दिशा में नीतियां बनाई और आज चैथा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हो रहा हैं। आर्थिक समृद्धि निवेश के लिए तीन तत्व भूमि, जनसंख्या, पूंजी की जरूरत होती है। तीनों तत्व आज उत्तर प्रदेश में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जल-थल और नभ की बेहतरीन कनेक्टिविटी है। अब तो हमने लैंड लॉक्ड स्टेट के बंधनों को भी समाप्त कर दिया है। हाल ही में हमने इनलैंड वाटरवे अथॉरिटी को गठित किया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और लीड्स रैंकिंग में हम अचीवर स्टेट हैं। यहां लैंड भी पर्याप्त है और बिजली भी भरपूर है। उन्होंने कहा कि यहां न मैनपॉवर की कमी न विल पॉवर का अभाव। सीएम योगी ने कहा कि ईज ऑफ डूईंग बिजनेस, निवेश मित्र पोर्टल तथा सिंगल विण्डो सिस्टम के साथ प्रदेश की इन्वेस्टमेण्ट फ्रैण्डली पालिसी का परिणाम है कि आज हर निवेशक यहां आना चाहता है। इनमें हर एक व्यक्ति की जवाबदेही है और नीतियों में पारदर्शिता भी है। उत्तर प्रदेश में हर निवेशक का सम्मान है। अब तो लोग कहने लगे हैं सुरक्षित निवेश यानी उत्तर प्रदेश

मोदी ने किया ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का शुभारंभ