लखनऊ। मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने अपनी केंद्रीय कमेटी का विस्तार कर एक संयुक्त मंत्री की नियुक्ति के साथ ही उत्तर प्रदेश इकाई के पुनर्गठन की रूपरेखा तैयार की है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डा. अनिल कटियार ने एक आवश्यक बैठक बुलाकर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी को मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त कर एक माह में प्रदेश कार्यकारिणी गठित करने का निर्देश दिया है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी ने प्रेस मान्यता समिति की सदस्य रहीं वरिष्ठ संपादक सुश्री उमा मिश्रा को राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री नियुक्त किया। बैठक की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव कुमार पांडेय ने बताया कि साकेत नगर कानपुर में संपन्न हुई आवश्यक बैठक में संगठन को विभिन्न प्रदेशों में सक्रिय करने की रूपरेखा पर चर्चा हुई। संयुक्त मंत्री उमा मिश्रा ने पत्रकारों को संगठित कर उनके हित रक्षण पर जोर देते हुए कहा कि मीडिया कर्मियों को भी पत्रकारिता की शुचिता एवं पवित्रता का ध्यान रखना होगा। मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी ने कहा कि यूपी के प्रत्येक जिले में इकाइयों का गठन कर निचले स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं पर बारीकी से ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की कार्यकारिणी में शामिल रहे कर्मठ एवं जुझारू साथियों को भी सम्मानजनक स्थान देने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी की अध्यक्षता एवं महासचिव डा. अनिल कटियार के संचालन में संपन्न हुई बैठक को कानपुर के गगन श्रीवास्तव, निहाल सिंह जेम्स, उन्नाव से संदीप अस्थाना, दिलीप सविता, फतेहपुर से मो. रशीद, खलीक जाफरी, विकास त्रिवेदी राहुल, रवि कश्यप, वसीम शाह राजू, मैसर अब्बास डम्पी, अजमी, मैनपुरी से शिवम गर्ग, महोबा से जयप्रकाश दुबे, फिरोजाबाद से अजय शर्मा, गाजियाबाद से समर सिंह राणा, लखनऊ से राकेश कश्यप, अनुराग शर्मा, देवेश नायक, देवरिया से भूपेंद्र मणि त्रिपाठी, कुशीनगर से शशिकांत पांडेय आदि ने संबोधित किया
