लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग की सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर वायरल को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा शांत होने का नहीं नहीं ले रहा है, दरअसल, परीक्षा से पहले ही पेपर कई ग्रुप में देखने को मिला है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह से खबरें भी सामने आईं, लेकिन अभ्यर्थी अब दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग कर रहे हैं। पेपर लीक का आरोप लगाकर हजारों की संख्या में परीक्षार्थी ईको गार्डन धरना पहुंच गए हैं। ये सभी छात्र हाथों में होर्डिंग और बैनर लिए हुए है। इनका कहना था कि छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय हुआ है। पेपर लीक केवल एक जगह नहीं बल्कि कई जगह हुआ है। इसलिए यह एग्घ्जाम फिर से करवाया जाए। आप को बता दें कि पेपर लीक के आरोपों पर यूपी पुलिस विभाग ने एक नोटिस जारी करके शुक्रवार शाम छह बजे तक इससे जुड़े सबूत मांगे हैं। नोटिस में कहा गया है कि शिकायत करने वाला अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और पेपर लीक से जुड़े सबूत दी गई ईमेल आईडी पर मेल करे।
