लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने यूपी की हर सीट पर अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल करने शुरू कर दिये है। उम्मीदवारों के नाम का एलान कब होगा, कोई संकेत नहीं मिला है लेकिन कई सीटों पर कयासबाजी शुरू है।सूत्रों के मुताबिक पार्टी पिछली बार की तरह फिर मेनका गांधी की सीट बदल सकती है। सीट को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट संकेत पार्टी के ओर से नहीं आया है लेकिन राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि मेनका के निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर में पूर्व ईडी अधिकारी से नेता बने राजेश्वर सिंह भाजपा से एक मजबूत दावेदार हैं।सुल्तानपुर से ताल्लुक रखने वाले राजेश्वर सिंह लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं, लेकिन सुल्तानपुर में ओवरटाइम कर रहे हैं। कहा जाता है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंद भी हैं। सुल्तानपुर सीट बीजेपी का गढ़ रही है और बीते चुनावों के दौरान पार्टी यहां से जीत दर्ज करती रही है। बीते लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी ने सुल्तानपुर सीट से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने बीएसपी उम्मीदवार को हराया था। इससे पहले 2014 के चुनाव में मेनका गांधी ने पीलीभीत से चुनाव लड़ा था और उन्होंने बुद्धसेन वर्मा को हराया था। बीच में 2004 का लोकसभा चुनाव मेनका गांधी ने पीलीभीत से लड़ा था। फिर 2009 में उन्होंने सुल्तानपुर सीट से चुनाव लड़ा। इसी आधार पर इन कयासों को और हवा मिल रही है। मार्च में लोकसभा चुनाव के एलान की संभावना है।यूपी में भारत निर्वाचन आयोग की टीम 29 फरवरी को पहुंच रही है।यहां चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही टीम प्रशासन और राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगी।
