माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय हीरोइन हैं। आज भी लोग उनकी अदा के दीवानें है, 56 साल की उम्र में भी उनका ग्लैमर बरकरार हैं। एक्टिंग के अलावा वो अपने डांस और गैंरोस लुक की वजह से भी जानी जाती है। माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में कई सुपरहीट फिल्में दी हैं, जिनमें से एक है साल 1994 में आयी “हम आपके है कौन” , इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभाई थी, लोगों ने दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया था। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के करैक्टर का नाम निशा था।दरअसल, सोमवार को डांस रियलिटी शो के सेट पर माधुरी दीक्षित ‘हम आपके हैं कौन’ की ‘निशा’ के लुक में पहुंची थीं। रिलीज के 30 साल बाद माधुरी ने फिल्म के एक शानदार सीन के लुक को रिक्रिएट किया था, जो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है। उन्होनें निशा का लुक रिक्रिएट कर एक फ्लैशबैक मोमेंट दिया है।फिल्म हम आपके है कौन के गाने ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ में माधुरी दीक्षित ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी थी। सिल्क की इस साड़ी के पल्ले पर जरी और सीक्वंस वर्क किया गया था। वहीं साड़ी के पल्ले से मैच करती हुई कढ़ाई उनके ब्लाउज पर भी दिखाई दी थी। इस लुक के साथ माधुरी ने मैचिंग चूड़ियां और गोल्डन मांगटीका, झुमके और चोकर पेयर किया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं माधुरी ने अपना ये लुक फिर से रिक्रिएट किया , जिसे देखने के बाद फैंस यही कह रहे हैं कि सालों बाद भी माधुरी सेम-टू-सेम ही दिख रही हैं। उनके लुक में आज भी कोई बदलाव नहीं आया है।आपको बता दें माधुरी का ये लुक सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। जब माधुरी बैंगनी कलर की साड़ी में स्पाॅट हुईं तो हर तरफ उनके इसी लुक की चर्चा होने लगे। उनका ये आइकॉनिक लुक देखकर फैंस को फिर से फिल्म की निशा की याद आ गयी।
