नगरकुर्नूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और बीआरएस ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया। नगरकुर्नूल में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया। यही परिवर्तन हम सबको मिलकर तेलंगाना में भी लाना है। उन्होंने कहा, कांग्रेस और बीआरएस ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया…आज मैं यहां देख रहा हूं कि तेलंगाना के लोगों ने फैसला किया है कि वे तीसरी बार मोदी को वापस लाना चाहते हैं। मोदी ने कहा, आज 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है, अब से कुछ ही देर बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा लेकिन तारीखों के औपचारिक ऐलान के पहले ही देश की जनता ने देश ने नतीजों का ऐलान कर दिया है। देश ने घोषणा कर दी है कि अबकी बार 400 पार।ष्कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया और पूछा कि क्या गरीबों के जीवन में कोई बदलाव आया है। कांग्रेस ने ैब्-ैज्-व्ठब् को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया। बदलाव तब आया जब देश ने मोदी को पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद दिया… क्योंकि बदलाव की एक गारंटी है और वह मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने कहा, मोदी को आपसे वोट लेकर अपने परिवार के लोगों के लिए कुर्सी और अपने परिवार के लोगों के लिए बैंक बैलेंस की व्यवस्था नहीं करनी है। मोदी का तो परिवार 140 करोड़ देशवासी हैं और न ही मोदी को कुर्सी पर बैठकर सत्ता सुख भोगना है। 23 वर्ष से पहले मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है…अगर मैंने कुछ किया है, अगर मैं जिया हूं तो वह सिर्फ मेरे 140 करोड़ परिवार जनों के लिए है। प्रधानमंत्री ने कहा, तेलंगाना को हमारे देश में गेटवे ऑफ साउथ कहा जाता है। यह छक्। और मोदी की प्राथमिकता रहा है, इन 10 वर्षों में हमने देखा कि कैसे तेलंगाना चक्की के दो हिस्सों में पिसता रहा है जिसमें एक हिस्सा कांग्रेस का और दूसरा हिस्सा ठत्ै का था। कांग्रेस और बीआरएस ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया है। अब तो मुश्किल यह है कि यहां कांग्रेस के पंजे का कब्जा हो गया है। पहले ठत्ै की महा लूट और कांग्रेस की बुरी नजर… कांग्रेस के लिए पूरा राज्य तबाह करने के लिए 5 वर्ष भी बहुत हैं।
Home / अंतराष्ट्रीय / नयी दिल्ली कांग्रेस-बीआरएस ने तेलंगाना के विकास के सपनों को चकनाचूर किया, विपक्षी दलों पर बरसे पीएम मोदी
Check Also
‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ पर केंद्र के फैसले का विरोध शुरू
🔊 पोस्ट को सुनें तमिलनाडु सरकार नो डिटेंशन पॉलिसी पर केंद्र सरकार के फैसले के …