80 और 90 दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में एक नाम नीलम कोठारी का भी है। सनी देओल गोविंदा आमिर खान समेत कई अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं नीलम ने अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीता है। सिनेमाजगत से करीब 20 साल दूर रही नीलम कोठारी ने साल 2020 में वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स आफ बालीवुड वाइव्स’ से वापसी की, अब उन्होंने आडिबल की आडियो सीरीज ‘मार्वल्सरू वुल्वरीन’ में जीन ग्रे के किरदार को आवाज दी है। करण जौहर निर्मित वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स आफ बालीवुड वाइव्स’ थोड़ा हटकर थी, इसलिए मैंने सोचा कि इसमें हाथ आजमाते हैं सच बताऊं तो अगर मुझे ऑफर आते भी थे तो मैं उन्हें मना कर देती थी। मेरी प्राथमिकताएं मेरा ज्वैलरी बिजनेस और मेरी बेटी हैं, वो अभी 15 साल की हैं, उन्हें काफी समय देना पड़ता है, मैं ‘फैबुलस लाइव्स आफ बालीवुड वाइव्स’ का तीसरा सीजन कर रही हूं।उसके अलावा यह आडियो सीरीज की है। मुझे लगता है कि फिलहाल मैं काफी कुछ काम कर रही हूं, जो कि मेरे लिए पर्याप्त है। इस बीच अगर मुझे कुछ अच्छी स्क्रिप्ट और दिलचस्प भूमिका ऑफर होती है तो उसे भी देखूंगी।
